27 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 4 बच्चों के पिता हैं. बड़े बेटा-बेटी सारा और इब्राहिम अली खान संग उनका खास बॉन्ड है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में सैफ ने चारों बच्चों संग अपने इक्वेशन पर बात की. एक्टर ने बताया कि बड़ा बेटा इब्राहिम उनसे रिलेशनशिप टिप्स भी लेता है.
सैफ कहते हैं- सारा-इब्राहिम मुझसे सलाह लेते हैं. इब्राहिम ने मेरे से लड़कियों के बारे में भी सलाह ली है. उसने पूछा कि किसी रिश्ते को कब हमें सीरियस लेना चाहिए. तो मैंने उसको सलाह दी.
इब्राहिम मुझसे गर्लफ्रेंड्स के बारे में भी डिस्कस करता है. सारा, काम को लेकर मुझसे पूछती रहती हैं. हम तीनों ही कई बार डिनर या लंच पर जाते हैं. बातें करते हैं.
मालूम हो, इब्राहिम को लेकर अटकलें हैं वो श्वेता तिवारी की बेटी पलक को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर साथ में हैंगआउट करते हुए नजर आते हैं.
हालांकि अभी तक पलक और इब्राहिम ने अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया है. वे एक दूसरे को बस अच्छा दोस्त ही बताते हैं.
सैफ ने कॉन्क्लेव में बच्चों के करियर को लेकर भी बात की. वो चाहते हैं उनके बच्चे अपने मनपसंद प्रोफेशन में आगे बढ़े. जरूरी नहीं एक्टर ही बनें.
उन्होंने कहा- मेरे दोनों छोटे बच्चे भी एक्टर्स बनना चाहते हैं. तैमूर स्कूल में प्ले करता है. जहांगीर, जबसे पैदा हुआ है, वो परफॉर्म करता रहता है.
छोटे बेटे जेह के एक्स्प्रेशन्स अलग ही रहते हैं. मैं और करीना, दोनों बच्चों को सपोर्ट करते हैं, फिर वो चाहे कुछ भी बनना चाहें.
वर्कफ्रंट पर सैफ की फिल्म 'देवरा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें वो जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर संग ये स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.