17 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सैफ अली खान अपने परिवार संग मिलकर पुश्तैनी घर पटौदी पैलेस का ख्याल रख रहे हैं. इस बारे में अब उनकी छोटी बहन सोहा अली खान ने बात की है.
सोहा अली खान ने बताया कि सैफ के नाम ये आलीशान प्रॉपर्टी है. लेकिन परिवार के सभी सदस्य इसका ख्याल रखने में अपना रोल निभाते हैं.
साइरस ब्रोचा संग बातचीत में सोहा ने कहा, 'मेरी मां अपने हिसाब-किताब के साथ बैठती हैं. उन्हें दिन के खर्चे और महीने के खर्चे पता हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'जैसे कि हम पटौदी (पैलेस) में पुताई करवाते हैं पेंट नहीं क्योंकि इसमें बहुत कम खर्च आता है. और हमने लंबे वक्त से कुछ नया नहीं खरीदा है.'
'पैलेस का आर्किटेक्चर सबसे आकर्षक है, न कि इसकी चीजें या सामान.' पैलेस के इतिहास पर सोहा ने कहा, 'मेरे भाई राजकुमार पैदा हुए थे. उनका जन्म 1970 में हुआ था.'
'1970 में रॉयल टाइटल को खत्म कर दिया गया था. मैंने उसके बाद पैदा हुई. बड़े टाइल के साथ बड़ी जिम्मेदारियां और बिल भी आते हैं.'
सोहा ने बताया कि उनकी दादी भोपाल की बेगम थीं और दादा पटौदी के नवाब. दोनों की शादी नहीं हो रही थी. ऐसे में पटौदी पैलेस दादा ने अपने ससुर को इम्प्रेस करने के लिए बनवाया था.
उन्होंने कहा कि उनकी दादी के पिता उनके दादा से जलते थे, क्योंकि वो एक अच्छे स्पोर्ट्समैन थे. साथ ही पटौदी पैलेस बनवाते हुए उनके दादा के पैसे खत्म हो गए थे.
उन्होंने कहा, 'अगर आप पटौदी पैलेस जाएंगे तो आपको वहां बहुत से कारपेट नजर आएंगे. उनके पास मार्बल लगवाने के पैसे नहीं थे तो कारपेट के नीचे बहुत सारा सीमेंट का काम हुआ है.'
सोहा अली खान ने बताया कि उनके हिस्से में पैलेस का जनरेटर रूम है. इसकी मेंटेनेंस का पैसा एक्ट्रेस को देना पड़ता है. ये असल में 2 बीएचके है, जो उनके पेरेंट्स के लिए बना था.
सोहा ने बताया कि पैलेस एक होटल चेन को किराए पर दिया गया था. इसके बाद उनके पेरेंट्स शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी को रहने के लिए घर की जरूरत थी. तब जनरेटर रूम बनाया गया था.
अब सैफ अली खान का परिवार इस पैलेस को वेकेशन होम की तरह इस्तेमाल करता है. साथ ही फिल्मों की शूटिंग के लिए इसे किराए पर भी देता है.