'मैं ठीक हूं...', बोले सैफ, बदन पर दिखे चोट के निशान, वॉक देख यूजर्स बोले- ये है नवाब  

21 JAN 2025 

Credit: Yogen Shah/ Instagram

सैफ अली खान के फैंस कायल हो गए हैं, वो लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे तो यूजर्स उन्हें देखते ही रह गए. 

सैफ का नवाबी स्टाइल

बीते दिनों सैफ को लेकर आई गंभीर खबरों ने हर किसी को परेशान कर दिया था. सभी उनकी हेल्थ को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे थे.

क्योंकि डॉक्टर्स ने कहा था कि सैफ की दो सर्जरी हुई है, और उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है. 

लेकिन 5 दिन बाद जब सैफ अस्पताल से छुट्टी लेकर बाहर निकले तो वो अपने पैरों पर फुल टशन में चलते दिखे. यूजर्स कहे बिना नहीं रह पाए कि ये होते हैं असली नवाब.

उन्होंने पैप्स को ग्रीट किया और उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए बताया कि मैं ठीक हूं. वो चेहरे पर स्माइल लिए दिखे. 

हालांकि सैफ को लगी चोटें कैमरा की नजर से छुप नहीं पाईं. एक्टर की कलाई पर बंधी पट्टी तो साफ दिखी ही. 

साथ ही गर्दन और पीठ पर लगे बैंडेज व्हाइट शर्ट में से साफ झलके. सैफ की गर्दन पर कट का निशान भी दिखा. 

बावजूद इसके सैफ के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी. वो व्हाइट शर्ट-ब्लू जींस के साथ ब्लैक शेड्स और क्लीन शेव लुक में कहर ढाते दिखे. 

बता दें, सैफ को 16 जनवरी की देर रात को बदमाश मोहम्मद शरीफुल ने वार कर दिया था. लहूलुहान सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे.