21 JAN 2025
Credit: Yogen Shah
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वो स्वैग में बाहर आते दिखाई दिए.
सैफ अली खान की दो सर्जरी हुई है, लेकिन उनके अंदाज को देख ये कह पाना बेहद मुश्किल है. उनकी फिटनेस ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
सैफ अली खान व्हाइट शर्ट-ब्लू जींस पहने, काला चश्मा लगाए, क्लीन शेव लुक में अस्पताल से निकलते दिखे. उनकी कलाई पर पट्टी बंधी हुई थी.
उन्हें लेने करीना कपूर और सारा अली खान भी पहुंची थीं. करीना उनके पास ही खड़ी दिखीं.
वहीं एक्टर की सिक्योरिटी का जिम्मा अब मशहूर टीवी एक्टर रोनित रॉय ने लिया है.
रोनित सैफ की बिल्डिंग के नीचे सुरक्षा घेरा बनाते और जांच पड़ताल करते दिखे. उनके साथ पुलिस भी मौजूद रही.
सैफ जब घर पहुंचे तो सभी सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें घेर लिया. एक्टर पूरे टशन में अंदर जाते हुए दिखे. यूजर्स का कहना है कि इतनी बड़ी सर्जरी के बाद ऐसे कैसे वॉक कर सकते हैं.
बता दें, रोनित रॉय एक्टिंग के साथ-साथ सिक्योरिटी कंपनी के भी मालिक हैं. वो कई बड़े सेलिब्रिटीज की सुरक्षा का जिम्मा ले चुके हैं.
सैफ पर 16 जनवरी को उनके ही घर में बदमाश मोहम्मद शरीफुल ने चाकू से 6 बार वार कर घायल कर दिया था. लहूलुहान सैफ बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे.