27 सितंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सैफ अली खान बॉलीवुड के बढ़िया कलाकारों में से एक हैं. अपनी एक्टिंग टैलेंट से उन्होंने बड़े पर्दे पर खूब जलवा बिखेरा है.
इसके अलावा एक्टर को बेबाकी से अपने विचार रखने के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में सैफ इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में पहुंचे.
इवेंट में बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म मेकर करण जौहर के स्टेटमेंट पर भी बात की. करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक्टर प्रोड्यूसर से बड़ी रकम ले लेते हैं लेकिन उनकी फिल्म उतना बिजनेस नहीं कर पाती.
सैफ का मानना है कि करण फीस कम करना चाह रहे हैं, जो ठीक है लेकिन उनका ये ख्याल सैफ को डरा रहा है. सैफ कहते हैं, 'करण फीस कम करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि मेरा इसपर अपना यूनियन होना चाहिए.'
'मैं मानता हूं कि वो सही हैं, लेकिन मुझे डर लगता है जब फीस कम करने की बात कही जाती है. फीस कम मत करो.'
'देखिए हमारी इंडस्ट्री का इकोनॉमिक्स इसी तरह का है. यही होता है. आप एक स्टार के पास जाते हो, कभी वो कहता है कि देखो अगर आप मुझे फिल्म में चाहते हैं, तो मैं इतने पैसे लूंगा.'
'और लोग उन्हें पे करते हैं. और जब लोग उतना पे कर देते हैं, तो पूरा इकोनॉमिक्स बिगड़ जाता है. लेकिन हम भारतीय लोग बिजनेसमैन होते हैं.'
'तो जो फिल्म इंडस्ट्री है वो किसी बिजनेस की तरह एक फाइनेंशियल सेंटर है और लोग इसका फायदा उठाते हैं. लेकिन करण जौहर को ज्यादा पता है. मैं बस मजाक कर रहा हूं.'
सैफ ने आगे कहा, 'जो करण जौहर का कहना है वो ये है कि लोग फिल्म में काम करने के लिए बहुत सारा पैसा मांग लेते हैं और बाद में फिल्म हिट नहीं होती. हम नहीं चार्ज करते इतने ज्यादा पैसे, हम रिसेशन-प्रूफ हैं.'
बात करें सैफ अली खान के प्रोजेक्टस की तो उनकी तेलुगू फिल्म 'देवरा' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. इसमें जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर भी शामिल हैं.