16 JAN 2025
Credit: INstagram
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले से हर कोई शॉक्ड है, वहीं परिवार को भी गहरा सदमा पहुंचा है.
सैफ की बहन सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैफ संग बचपन की एक फोटो शेयर की और अपनी फीलिंग्स को बयां किया.
सबा ने लिखा- मैं शॉक में हूं और इस पागलपन भरी दुर्घटना से हैरान हूं. लेकिन भाईजान मुझे आप पर गर्व है.
आपने जैसे परिवार का ध्यान रखा और उनके आगे ढाल बनकर खड़े रहे, इससे अब्बा को भी आप पर बहुत गर्व हो रहा होगा.
आप बहुत जल्दी से ठीक हो जाओ. मुझे वहां न हो पाने की कमी खल रही है. आपसे बहुत जल्द मिलूंगी. आपके लिए हमेशा दुआ करती हूं. आपसे बहुत प्यार है.
सबा, सैफ की छोटी बहन हैं, उन्होंने भाई से अलग फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बल्कि बतौर ज्वेलरी डिजाइनर अपनी पहचान बनाई है. वो गुरुग्राम में रहती हैं.
बता दें, सैफ पर अज्ञात बदमाश ने चाकू से वार कर दिया था. घायल हालत में एक्टर को उनके बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो में लेकर अस्पताल गए थे.
हालांकि सैफ की हालत अब ठीक है, सर्जरी करके डॉक्टर ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला. फिलहाल उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है.
सैफ के साथ जब ये हादसा हुआ तब करीना और बच्चे- जेह और तैमूर घर पर ही थे. सभी सुरक्षित हैं. फैंस एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.