26 APR 2024
Credit: Instagram
क्या सैफ अली खान की बहन सबा 2700 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं? एक रिपोर्ट में ऐसा दावा है. सबा ने इस पर रिएक्ट किया है.
सबा ने इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर किया है. इसमें बताया गया वो पटौदी खानदान की सारी प्रॉपर्टी का हिसाब किताब रखती हैं.
ये भी कहा गया सबा भोपाल के अलावा सऊदी अरब, मक्का और मदीना में भी अपने रॉयल ट्रस्ट की संपत्तियों का प्रबंधन करती हैं.
सबा ने उनकी रईसी को दिखाने वाली रिपोर्ट का सच बताते हुए लिखा- इस रील को बनाने और शेयर करने के लिए शुक्रिया.
मैं भोपाल के चैरिटेबल ट्रस्ट Auqaf-e-Shahi में मुतवल्ली (प्रमुख ट्रस्टी) हूं. जिसे मेरे पिता मंसूर अली खान ने मेरे लिए छोड़ा था.
मैं उन्हें हर दिन मिस करती हूं. मैं दिल से ज्वैलरी डिजाइनर और फोटोग्राफर हूं. मैं पटौदी का काम नहीं देखती हूं... वो मेरे भाई सैफ अली खान करते हैं.
सबा ने आगे लिखा- मैं स्प्रिचुअल और बिलीवर हूं. अपने साथ ईमानदार रहो हमेशा. उनकी ये पोस्ट वायरल हो रही है.
बता दें, शर्मिला और मंसूर अली खान की बेटी सबा रॉयल ट्रस्ट Auqaf-e-Shahi संग सालों से जुड़ी हुई हैं. वो इसकी प्रमुख हैं.
सबा भाई सैफ अली खान और बहन सोहा की लाडली हैं. अक्सर इंस्टा पर पुरानी फोटोज शेयर कर यादों को ताजा करती हैं.