नशे की हालत में सैफ के लाडले, लड़खड़ाए पैर, पीछे पड़े ट्रोल्स ने लिए मजे

8 June 2024

Credit: Social Media

सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान बीती रात पार्टी करते नजर आए. अपने दोस्तों संग वो तानिया श्रॉफ द्वारा ऑर्गेनाइज की पार्टी का हिस्सा बने. 

नशे में दिखे इब्राहिम

पार्टी के बाद जब इब्राहिम बाहर आए तो सिक्योरिटी के पास एक सीढ़ी बनी थी, जिसपर उनका पैर लड़खड़ाया और वो गिरने से बचे. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इब्राहिम बाल-बाल गिरने से बचते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि इन्होंने कुछ ज्यादा ही ड्रिंक कर ली है.

एक यूजर ने लिखा- ये है पटियाला पेग का कमाल. वो एक साथ 4 पी ले उसका यही हाल होता है. एक और यूजर ने लिखा- सॉरी सॉरी मैं थोड़ा नशे में था.

हालांकि, वीडियो में देखा जा सकता है कि इब्राहिम सीढ़ी पर पैर आने के चलते गिरने से बचे. बाद में वो अपने पैर में आने वाले झटके को भी सहलाते दिखे. 

इब्राहिम के चेहरे के एक्स्प्रेशन से साफ नजर आया कि उनके पैर में काफी तेज झटका आया है. शायद उनकी मसल पुल हुई हो, लेकिन वो बिना जताए गाड़ी में बैठ गए.

इब्राहिम की पर्सनल लाइफ की बात करें तो रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर, पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों काफी समय से साथ स्पॉट नहीं हुए हैं.