19 JAN
Credit: Instagram
सैफ अली खान 16 जनवरी की रात को हुए हमले के बाद से अभी अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार वाले लगातार उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.
रविवार को करीना कपूर अपने दोनों बेटों संग लीलावती अस्पताल पहुंचीं. अटैक के बाद पहली बार बच्चे अपने पिता से मिले.
सोशल मीडिया पर तैमूर और जेह का अस्पताल जाते हुए वीडियो सामने आया है. करीना भी उनके साथ दिखीं.
किसी ने पैप्स से बात नहीं की. करीना भी टेंशन में दिखीं. करीना और बच्चों को हैवी पुलिस सिक्योरिटी के बीच देखा गया.
वीडियो में जेह को स्टाफ मेंबर ने गोद में पकड़ा हुआ है. बच्चों को पिता से मिलने के बाद घर जाते हुए भी कैमरों ने कैद किया.
सोहा अली खान, शर्मिला टैगोर और सारा ने भी सैफ का हालचाल लिया. हर किसी ने पैप्स को अवॉइड किया. परिवार इस मुश्किल घड़ी में प्राइवेसी चाहता है.
मालूम हो, सैफ को हमले के बाद तैमूर ही अस्पताल लेकर गया था. उन दोनों के साथ एक और शख्स मौजूद था.
लीलावती के डॉक्टर ने बताया था कि सैफ जब अस्पताल में आए तो खून से लथपथ थे. तैमूर उनके साथ था. सैफ ने रियल लाइफ हीरो की तरह हमले का सामना किया.