Top News: खून से लथपथ सैफ बेटे तैमूर संग गए थे अस्पताल, आदर जैन ने की शादी

19 JAN

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटनमेंट की दुनिया में सैफ अली खान पर हुए हमले ने सबकौ चौंका दिया. फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

16 जनवरी को सैफ के घर में आधी रात को चोर घुसा. उनसे एक्टर पर चाकू से 6 वार किए. फिलहाल सैफ अस्पताल में भर्ती हैं.

एक्टर की 2 सर्जरी हुई हैं. उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गहरी चोट लगी है. डॉक्टर्स ने 2 हफ्ते के बेड रेस्ट की सलाह दी है.

कंगना की फिल्म इमरजेंसी को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. 2 दिन में इसने 6 करोड़ ही कमाए हैं.

19 जनवरी को बिग बॉस 18 का फिनाले है. टॉप 6 में रजत दलाल, करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा शामिल हैं.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का अलीबाग में लैविश बंगला बनकर तैयार है. कपल के अपने ड्रीम होम की गृहप्रवेश करने की खबरें हैं.

एक्टर आदर जैन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. आदर ने गोवा में अपनी लेडी लव अलेखा आडवाणी संग क्रिश्चियन वेडिंग की.

पूर्व एक्टर साहिल खान ने अनाउंस किया कि उनकी पत्नी मिलेना एलेक्जेंडर ने शादी के एक साल बाद मुस्लिम धर्म को अपना लिया.

खबरें हैं विक्की कौशल को YRF के दो बड़े प्रोजेक्ट्स धूम 4 और स्पाई यूनिवर्स में कास्ट किया गया है. एक्टर को बतौर कॉप कास्ट करने का प्लान है.