जब स्क्रीन पर Kissing सीन देने में अनकंफर्टेबल हुए सैफ, डरी हुई थीं रानी, बोले- वो खराब...

18 Mar 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी एक समय पर इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में शुमार थे. दोनों ने कई फिल्मों में साथ किया है. 

जब किसिंग सीन से डरीं रानी

फिल्म 'हम तुम' में सैफ और रानी मुखर्जी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में दोनों का किसिंग सीन भी था. 

YRF के यूट्यूब चैनल पर कुछ साल पहले रानी और सैफ का एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें दोनों ने अपने किसिंग सीन पर बात की थी. 

रानी ने सैफ से पूछा था कि क्या उन्हें याद है कि किसिंग सीन के दौरान वो लोग कितने ज्यादा नर्वस थे? इसपर सैफ ने कहा था- मुझे याद है किसिंग सीन से पहले तुम कितनी डरी हुई थीं.

सैफ ने आगे कहा था- उस दिन मैं जब सेट पर आया, तब तुम मेरे साथ बहुत ज्यादा ही अच्छा बर्ताव कर रही थीं. तुम बोल रही थीं कि कैसे हो? ड्राइव कैसी थी? क्या चल रहा है? 

'फिर तुमने मुझसे कहा था कि सबको (मेकर्स को) बोल दो कि तुम मुझे किस नहीं करना चाहते. तो मैंने कहा था कि मैं ऐसा नहीं बोल सकता.' 

'मेरे बॉस ने मुझे बोला है तो मुझे किसिंग सीन देना ही पड़ेगा. सैफ, रानी से बोले- लेकिन तुमने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि हमें किसिंग सीन करना चाहिए.' 

सैफ ने आगे कहा था- यह सिनेमा के इतिहास का सबसे खराब किसिंग सीन था.  वो बहुत अनकंफर्टेबल था. उस सीन ने मुझे बहुत अनकंफर्टेबल कर दिया था, क्योंकि तुम बहुत अनकंफर्टेबल थीं. 

बता दें कि फिल्म 'हम तुम' साल 2004 में आई थी. फिल्म को रिलीज हुए 21 साल का वक्त बीत चुका है. लेकिन आज भी ये फिल्म लोगों की फेवरेट है.