2 JULY
Credit: Instagram
सैफ अली खान नवाबों के खानदान से आते हैं. वो लेजेंड्री क्रिकेटर मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी के बेटे हैं.
अपनी इसी लेगेसी को वो अब बेटे तैमूर अली खान में पास ऑन करना चाहते हैं. तभी तो उसे सारे गुर सिखा रहे हैं.
सैफ बेटे तैमूर के साथ इंग्लैंड के द लॉर्ड स्टेडियम में स्पॉट हुए, जहां दोनों प्रैक्टिस करते और फैमिली लेगेसी पर बात करते दिखे.
सैफ ने तैमूर को बताया कि क्रिकेट का जुनून उनके खून में दौड़ता है. पुरखों के जमाने से सभी क्रिकेट खेलते आए हैं.
वीडियो में सैफ तैमूर को बताते दिखे. उन्होंने कहा कि आपके ग्रेट ग्रैंड फादर इफ्तिखार अली खान पटौदी क्रिकेटर थे, जो 1946 में इंडियन टीम से खेल चुके थे.
वहीं दादा मंसूर अली खान, इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रहे थे. वो टाइगर पटौदी के नाम से भी जाने जाते हैं, ब्रिटिश राज में खेलने वाले वो आखिरी नवाब थे.
तैमूर अब बड़ा हो रहा है, वो अक्सर क्रिकेट प्रैक्टिस करता नजर आता है. ऐसे में सैफ नहीं चाहेंगे कि वो किसी भी तरह से पीछे रह जाए.
बाप-बेटे का ये बॉन्ड फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट कर हर कोई सैफ को बेस्ट फादर बताते हुए बेस्ट परवरिश देने की बात कह रहा है.
बता दें, लॉर्ड स्टेडियम में 1983 में भारत ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. कपिल देव उस वक्त टीम के कप्तान थे.