2000 Cr के मालिक रहमान, पत्नी को देंगे आधी संपत्ति? बैंड मेंबर संग क्या है रिश्ता

21 NOV

Credit: Instagram

एआर रहमान और सायरा बानो की 29 साल की शादी टूट गई है. उनकी खूबसूरत जोड़ी टूटने से फैंस दुखी हैं.

एलिमनी नहीं लेंगी सायरा

सायरा की वकील वंदना शाह ने बताया कि रहमान से तलाक के बाद पत्नी सायरा को कितना एलिमनी अमाउंट मिल रहा है.

रहमान की नेटवर्थ करीबन 2000 करोड़ बताई जाती है. अगर उनकी पत्नी ने एलिमनी मांगा तो उनकी संपत्ति का आधा हिस्सा सायरा को जाएगा.

सायरा की वकील ने एक इंटरव्यू में इस पर कहा- अभी एलिमनी अमाउंट पर कोई बात नहीं हुई है. मामला उस स्टेज पर नहीं पहुंचा है.

रहमान और सायरा ने अच्छे टर्म्स पर तलाक लिया है. वंदना ने क्लियर किया कि उनकी क्लाइंट कोई एलिमनी अमाउंट नहीं लेंगी.

दोनों ने इमोशनल डिफरेंस की वजह से अलग होने का फैसला किया है. इसलिए सायरा एक्स हसबैंड रहमान से कोई एलिमनी अमाउंट नहीं लेंगी.

वंदना ने रहमान और उनकी बैंड मेंबर मोहिनी डे के कनेक्शन पर भी बात की है. क्योंकि रहमान के तलाक के कुछ घंटों बाद मोहिनी ने भी पति से तलाक का ऐलान किया था.

इसके बाद कयास लगने लगे कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है. वंदना ने दोनों के बीच कोई भी गड़बड़ होने से मना किया है.

वंदना ने कहा- उनके बीच कोई कनेक्शन नहीं है. सायरा और रहमान ने तलाक का फैसला खुद से लिया है.

हर शादी में उतार चढ़ाव आते हैं. मुझे बेहद खुशी है कि अगर ये रिश्ता खत्म हुआ है, तो सम्मानजनक तरीके से हुआ है.

रहमान और सायरा एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे. दोनों जेनुअन हैं. शादी तोड़ने का फैसला हल्के में नहीं लिया गया है. इसे दिखावा शादी नहीं कहेंगे.