18 दिसंबर
Credit: Saiyami Kher
एक्ट्रेस सैयामी खेर ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी फिल्म 'मिर्जया' साल 2016 में आई और बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था.
सैयामी ने filmygyan को दिए इंटरव्यू में कहा- फिल्म नहीं चली, कोई बात नहीं. लेकिन जो उस फिल्म में काम करने का मुझे एक्स्पीरियंस मिला वो शानदार था.
"मैं उस एक्स्पीरियंस से काफी खुश थी. लेकिन मैंने ये नहीं सोचा था कि बॉक्स ऑफिस पर ये फेल हो जाएगी तो मेरे लिए ये सही बात साबित नहीं होगी."
"मुझे उस समय कुछ नहीं लगा. लगा कि हां, ठीक है नहीं चली फिल्म. देखेंगे, आगे कुछ मिल जाएगा. फिर एक साल मेरे पास कोई काम नहीं आया."
"मुझे कोई ऑफर नहीं मिला. 2 फिल्में मुझे मिली थीं, लेकिन बाद में मुझे उनसे भी रिप्लेस कर दिया गया. मुझे उस वक्त खराब महसूस हुआ था, जो कि लाजमी था."
"पर इससे मुझे सीख भी मिली कि बतौर एक्टर आपको अपने काम में बेस्ट देना होता है और काम होने के बाद आपको उससे डिटैच करना होता है."
"तबसे अबतक मैंने ये सीख अपने साथ रखी हुई है कि मैं जो भी काम करती हूं, उससे खुद को अलग कर लेती हूं. परवाह नहीं करती कि फिल्म चली या नहीं."