सैयामी खैर ने घूमर फिल्म में अपनी शानदार अदाकारी से हर किसी को Wahhh...कहने पर मजबूर कर दिया है.
घूमर फिल्म में सैयामी ने एक ऐसी महिला क्रिकेटर का रोल निभाया, जिसका सिर्फ एक ही हाथ है. एक हाथ से उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी करके फैंस को अपना मुरीद बना लिया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्दे पर गर्दा उड़ाने वाली सैयामी कई बार बॉडीशेमिंग का भी शिकार हो चुकी हैं. आज तक डिजिटल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में सैयामी ने इस बारे में खुलासा किया है.
एक्ट्रेस बोलीं- मुझे लिप सर्जरी कराने के लिए बोला गया था. मुझे कहा गया था कि आपका ऊपर वाला होंठ काफी पतला है.
एक बहुत बड़े डायरेक्टर जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन्होंने भी मुझसे कहा था कि मेरी नाक बहुत छोटी है.
एक्ट्रेस बोलीं- अब नाक को बड़ा कैसे करते हैं मुझे नहीं पता. ऐसे बहुत लोगों ने बहुत कुछ कहा है. मैं बस हंसकर जी सर कह देती थी.
सैयामी आगे बोलीं- ऊपरवाले ने मुझे जैसे बनाया है, मैं वैसे ही बहुत खुश हूं, चाहें मोटा होंठ हो या फिर पतला.
सैयामी से ये भी सवाल किया गया कि क्या बॉलीवुड की पार्टियों में जाने से काम मिलता है? इसपर एक्ट्रेस ने काफी दिलचस्प जवाब दिया.
सैयामी बोलीं- मैं तो बॉलीवुड की पार्टियों में नहीं जाती हूं. शायद इसी वजह से मुझे काम नहीं मिल रहा है.
मैं नासिक जैसे छोटे शहर की हूं, इसलिए थोड़ी शर्मीली और रिजर्व्ड भी हूं. जब मैं बॉलीवुड की किसी बड़ी पार्टी में जाती हूं तो मुझे मिसफिट जैसी फीलिंग आती है.
लोग कहते हैं कि बड़ी पार्टी में जाना जरूरी है, नेटवर्क बनाना जरूरी है, लेकिन वो सब मुझे समझ नहीं आता. सैयामी की बातों से आप कितना सहमत हैं? (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)