'सुसाइड करना चाहता था', पैसों की तंगी में बेचा घर-करियर बर्बाद, साजिद का छलका दर्द

2 JAN

Credit: Instagram

फिल्ममेकर साजिद खान एक बुरे दौर से गुजरे हैं. उनपर मीटू मूवमेंट के तहत गंभीर आरोप लगे थे. इससे उनके करियर और पर्सनल लाइफ पर फर्क पड़ा था.

साजिद का छलका दर्द

साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया कैसे बीते 6 साल उनके लिए मेंटली और इमोशनली काफी डिस्टर्बिंग रहे थे. कई बार उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश भी की.

वो कहते हैं- मैंने बीते 6 सालों में कई बार अपनी जिंदगी को खत्म करने के बारे में सोचा. ये पीरियड मेरे लिए बेहद बुरा रहा.

साजिद के मुताबिक, काम न करना और लोगों की लगातार आलोचना का शिकार होना उन्हें अपनी लाइफ के सबसे लो पॉइंट पर लेकर गया.

मीटू के आरोपों से 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन' द्वारा क्लीनचिट मिलने पर भी इंडस्ट्री में फिर अपने पैर जमाने के लिए उन्हें स्ट्रगल करना पड़ रहा है.

आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें अपना घर बेचना पड़ा, किराए के अपार्टमेंट में वो शिफ्ट हुए. साजिद ने कहा- 14 की उम्र से मैं अपने परिवार के लिए कमा रहा हूं.

मां के निधन ने भी साजिद को इमोशनली तोड़ा. वो कहते हैं- बेटे से ज्यादा मैं उनका केयरटेकर था. जिंदगी काफी मुश्किल रही है.

मालूम हो, मीटू के तहत आरोप लगने के बाद साजिद खान को फिल्म हाउसफुल 4 से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया था.

साजिद ने हे बेबी, डरना जरूरी है, हिम्मतवाला जैसी फिल्में की हैं. करियर को रिवाइव करने के लिए वो बिग बॉस 16 में दिखे थे.