4 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह
टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' से देशभर में पहचान पाने वाली एक्ट्रेस साक्षी तंवर एकदम बदल गई हैं. 25 सालों में साक्षी के करियर में बड़े बदलाव हुए हैं.
'कहानी घर घर की' में साक्षी तंवर ने पार्वती अग्रवाल का किरदार निभाया था. तभी से उन्हें 'टीवी की पार्वती' के नाम से जाना जाता है. लेकिन अब साक्षी रॉयल हो गई हैं.
टीवी के बाद साक्षी तंवर ने बॉलीवुड का रुख किया था. उन्हें फिल्म 'दंगल' में आमिर खान के साथ देखा गया. इसके बाद वो ओटीटी का जाना-पहचाना नाम बन गईं.
और अब वो पहले वाली साक्षी नहीं रही हैं. साक्षी के काम के साथ-साथ लुक भी एकदम रॉयल हो गया है. एक्ट्रेस को 3 फरवरी की शाम नेटफ्लिक्स के इवेंट में देखा गया.
यहां साक्षी तंवर का अंदाज देखने लायक था. उन्होंने सिल्वर टिश्यू सिल्क साड़ी पहनी हुई थी. इसी के साथ उन्होंने हार, बड़े ईयररिंग्स और कड़े डाले थे.
साक्षी तंवर का हेयरस्टाइल भी एकदम बदल गया है. असल में ये लुक उनकी नई सीरीज 'द रॉयल्स' के किरदार से मिलता-जुलता है. इस सीरीज का टीजर इवेंट में ही रिलीज हुआ.
फैंस साक्षी तंवर के इस एकदम अलग और फ्रेश लुक को देख बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस की वायरल फोटो और वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि एक्ट्रेस ने उन्हें 'घायल कर दिया'.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो साक्षी तंवर पिछली बार 'शर्मा जी की बेटी' और 'माई' सीरीज में नजर आई थीं. जल्द 'द रॉयल्स' भी रिलीज होगी.