30 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सलमान खान इन दिनों काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. सुपरस्टार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में उनकी सिक्योरिटी टाइट चल रही है.
सलमान को मिल रही धमकियों के बीच न तो एक्टर ने अपने काम को छोड़ा है और न ही उनका परिवार दिवाली की खुशी मनाने से पीछे हट रहा है. अब खान परिवार में एक नया मेहमान भी आ गया है.
खबर है कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने धनतेरस के मौके पर एक नई लग्जरी कार खरीदी है. 29 अक्टूबर के दिन उनके घर नई गाड़ी आई.
सलीम खान ने मर्सिडीज बेंज GLS कार खरीदी है. सफेद रंग की इस कार को एक्टर के बांद्रा स्थित घर के आसपास घूमते देखा गया था.
इस गाड़ी की कीमत 1.57 करोड़ रुपये है. कार का वीडियो सामने आया है, जिसमें इसे माला और रेड रिबन से सजे हुए देखा जा सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले सलमान खान ने दुबई से बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी थी. इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये थी.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो टाइट सिक्योरिटी के बीच सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकदंर' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में भी देखा जा रहा है.