मुस्ल‍िम दामाद नहीं चाहते थे सलीम खान के ससुर, 10 साल रहे शादी से नाराज, ऐसे बनी बात

7 Jun 2024

Credit: Instagram

अरबाज खान के चैट शो 'द इनविंसिबल्स' में सलीम खान ने अपने परिवार और लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की हैं.  

कैसे हुई सलीम खान की पहली शादी?

शो में सलीम खान ने अपनी पहली वाइफ सलमा खान से मुलाकात, प्यार और शादी को लेकर बातें कीं. उन्होंने बताया कि वो सलमा से पहले छिप-छिप कर मिलते थे.

पर उन्हें इस तरह मिलना पसंद नहीं था. इसलिए उन्होंने सलमा से कहा कि 'मुझे तुम्हारे माता-पिता से बातें करनी हैं.' जवाब में सलमा ने कहा कि 'ये मुमकिन नहीं है.' 

पर सलीम खान ने जिद ठान ली और सलमा के घर उनके माता-पिता से मिलने पहुंच गए. सलीम कहते हैं- जब मैं उनके घर गया तो मुझे लगा कि हिन्दुस्तान से सारे महाराष्ट्रियन एक ही जगह हैं.

'मेरे ससुर ने मुझसे कहा कि तुम अच्छे इंसान हो. सब ठीक है, लेकिन धर्म स्वीकार करने लायक नहीं है. यहां दिक्कत है.'

'उस समय मैं 24 साल का था. मैंने कहा- डॉक्टर साहब, मेरी और आपकी बेटी के 1760 प्रॉब्लम्स हो सकते हैं, लेकिन धर्म कभी उनमें से एक नहीं होगा.'

'फिर मैंने और सलमा ने रजिस्टर मैरिज कर ली. उनके पिताजी ने इस रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया. 10 साल तक उनके घर से कोई मिलने नहीं आया.'

'फिर सोहेल पैदा हुआ तो वो हॉस्पिटल आए और देख कर चले गए.' सलीम खान ने 1964 में सुशीला चरक से शादी रचाई थी, जिन्हें लोग सलमा के नाम से जानते हैं.

इसके बाद सलीम खान की जिंदगी में एक्ट्रेस-डांसर हेलन की एंट्री हुई. फिर उन्होंने 1981 में हेलन संग शादी रचा ली.

सलीम खान ने कहा कि सलमा ने हेलन को स्वीकार कर लिया था. इसके बाद हेलन ने धीरे-धीरे पूरे परिवार के दिल में अपनी जगह बना ली.