7 June 2024
Credit: Instagram
मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी सलमा (सुशीला चरक) से हुई थी.
शादी में रहते हुए सलीम खान को डांसिंग लेजेंड हेलेन से इश्क हुआ था. दोनों चोरी छिपे मिलते थे. फिर एक दिन उन्होंने शादी कर ली.
टॉक शो द इनविंसिबल्स में अरबाज खान ने पिता से उनकी लव लाइफ पर सवाल किए थे. इनका सलीम ने बड़ी ही सरलता से जवाब दिया था.
अरबाज ने पूछा क्यों उन्होंने सलमान और उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था, जब उनका और हेलन का रिलेशन चल रहा था?
सलीम ने समझाते हुए कहा था- केवल यही तरीका था ये सुनिश्चित करने का कि तुम लोगों की पढ़ाई में कोई रुकावट ना आए.
नैचुरली तुम दोनों यहां होते तो डिस्टर्ब होते, इससे तुम्हारी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ सकता था. लेकिन 2 साल बाद तुम्हें वापस बुला लिया गया.
सलीम खान ने बताया उस वक्त सिचुएशन काफी नाजुक थी. वो हर किसी को समझना चाहते थे. सभी जानते थे ना मैं हेलेन को छोडूंगा ना अपने परिवार को.
सलीम के मुताबिक, हेलेन को अपनाने वाली घर में सबसे पहली सदस्य सलमा थी. फिर हर कोई इस चीज के साथ शांति से रहने लगा.
1964 में सलमा-सलीम खान की शादी हुई. कपल के 3 बच्चे हैं. फिर 1981 में सलीम खान ने हेलेन से ब्याह रचाया.