11 Sept
Credit: Yogen Shah
कहते हैं कि अपना वही होता है जो मुश्किल वक्त में साथ देता है. मलाइका के बुरे समय में उनके साथ सबसे पहले खान परिवार खड़ा नजर आया.
जैसे ही आज सुबह मलाइका अरोड़ा के पिता के सुसाइड करने की खबर सामने आई, वैसे ही तुरंत अरबाज खान एक्स वाइफ को सहारा देने पहुंच गए.
अरबाज ने सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचकर घर के बेटे की तरह हर सिचुएशन को संभाला.
अरबाज के साथ पूरा खान परिवार इस समय मलाइका और उनके परिवार को सपोर्ट करने उनके घर पहुंच चुका है.
सलीम खान भी एक्स बहू के घर जाते हुए नजर आए हैं. सलीम खान को चलने में काफी दिक्कत हो रही थी, लेकिन फिर भी वो मुश्किल वक्त में मलाइका को सहारा देने पहुंचे हैं.
अरबाज की मां सलमा खान भी पति सलीम और बेटे सोहेल खान के साथ मलाइका को संभालने पहुंचीं.
अरबाज और सलमान खान की बहन अलवीरा खान भी मलाइका के मुश्किल वक्त में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी हैं. हालांकि, सलमान अब तक नजर नहीं आए हैं.
मलाइका और उनके परिवार के साथ पूरे खान परिवार को देखकर फैंस खुश हो गए हैं. फैंस का कहना है कि अपने कभी साथ नहीं छोड़ते.
नानू की मौत से मलाइका का बेटा अरहान खान भी काफी दुखी है. अरहान काफी मायूस नजर आए.
ब्रेकअप की चर्चा के बीच अर्जुन कपूर भी मलाइका को सहारा देने पहुंचे हैं. अर्जुन भी काफी उदास नजर आए.
बता दें कि मलाइका और अरबाज ने 2017 में शादी के 18 साल बाद तलाक ले लिया था. दोनों के तलाक को 7 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों का रिश्ता अटूट है.