4 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: सलमा हायेक इंस्टाग्राम
हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सलमा हायेक 58 साल की हो गई हैं. 2 सितंबर को एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे स्टाइलिश और स्टीमी अंदाज में मनाया.
सलमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी ढेरों बिकिनी फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस को अलग-अलग बिकिनी पहने समंदर के मजे लेते देखा जा सकता है.
अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट करने में सलमा ने कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने फोटोज शेयर कर बताया कि इनमें से कोई भी तस्वीर थ्रोबैक नहीं है.
जिसका मतलब है कि 58 की उम्र में भी सलमा हायेक की बॉडी एकदम टोंड है और उनकी फिटनेस और खूबसूरती लाजवाब है.
सलमा हायेक की फिटनेस और बिकिनी अवतार देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपकी टकीला में जरूर कुछ होगा.'
दूसरे ने लिखा, 'हे भगवान, आप कितनी यंग दिखती हैं.' एक और ने लिखा, वाओ, आप कितनी कमाल दिखती हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, '58? ऐसा हो ही नहीं सकता!'
सलमा हायेक हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म 'मैजिक माइक्स लास्ट डांस' में देखा गया था.