59 साल के हुए सलमान, बर्थडे बैश में पहुंचीं यूलिया-संगीता, भाईजान का दिखा स्वैग

27 DEC

Credit: Insta/Yogen Shah

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान 59 साल के हो गए हैं. बीती रात अर्पिता शर्मा के घर पर इंटीमेट पार्टी रखी गई.

सलमान का बर्थडे बैश

भाईजान के बर्थडे बैश में उनके करीबी लोग ही शामिल हुए. इंडस्ट्री से जुड़े खास लोगों के अलावा परिवार के सदस्य ही सलमान की पार्टी में पहुंचे.

अरबाज खान, शूरा खान, यूलिया वंतूर, संगीता बिजलानी, सोहेल खान, निर्वाण खान, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, जेनेलिया को पार्टी में देखा गया.

सलमान खान जैसे ही बर्थडे वेन्यू में पहुंचे एक्टर की झलक लेने के लिए पैप्स की भीड़ जुट गई. सबने अपने कैमरे में सलमान को कैद किया.

एक्टर हमेशा की तरह हैंडसम लगे. ब्लैक टी-शर्ट और जैकेट में भाईजान का स्वैग दिखा. हाई सिक्योरिटी के बीच उन्होंने एंट्री मारी.

सलमान ने इसके अलावा फैंस को एक ट्रीट भी दी है. गुरुवार को एक्टर की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का धांसू पोस्टर रिवील किया गया.

सलमान खान का इंटेंस अवतार इसमें दिखा. गुडन्यूज ये है कि 28 दिसंबर को भाईजान की मूवी सिकंदर का टीजर रिलीज किया जाएगा.

दबंग खान के फैंस के लिए इससे बेहतर ट्रीट और क्या ही हो सकती है. मूवी में एक्टर के अपोजिट रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है.