8 SEPT
Credit: Social Media
सलामन खान और आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. दोनों ही करोड़ों की जायदाद के मालिक हैं. उनकी कमाई भी तगड़ी है.
लेकिन फिर भी सलमान और आमिर खान में घमंड नहीं है. दोनों स्टार्स अपनी सादगी और डाउन-टू-अर्थ नेचर के लिए जाने जाते हैं.
बीती रात अंबानी परिवार के गणपति उत्सव में भी सलमान और आमिर ने अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत लिया.
सितारों के ग्लैमर से चकाचौंध जश्न में सलमान खान काफी सिंपल लुक में पहुंचे. ब्राउन शर्ट और ट्राउजर में सलमान का सिंपल लुक भी किलर लगा.
सलमान इस दौरान व्हाइट चप्पल पहने दिखे. करोड़पति एक्टर को अंबानी के जश्न में चप्पल पहने देखकर कई लोग हैरान नजर आए.
वहीं, आमिर खान भी अपने दोनों बेटों जुनैद और आजाद संग बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
आमिर इस दौरान रेड कॉटन के कुर्ते और जींस में दिखे. आमिर ने अपने लुक को चप्पल के साथ कंप्लीट किया.
सलमान और आमिर की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस दोनों स्टार की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.