कभी सलमान संग जुड़ा नाम, अब लेजेंडरी एक्टर के बेटे से हुआ पूजा को प्यार? डेटिंग की चर्चा

2 April 2024

Credit: Instagram

सलमान खान की हीरोइन पूजा हेगड़े क्या प्यार में हैं? लव रिलेशन की वजह से वो लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

किसके प्यार में पूजा?

खबरें हैं एक्ट्रेस लेजेंडरी एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा को डेट कर रही हैं. दोनों को एकसाथ स्पॉट किया गया.

एक ही कार में दोनों को देखकर उनके अफेयर की खबरें उड़ने लगी हैं. हालांकि सच क्या है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

रोहन के साथ स्पॉट होने पर पूजा शरमाने लगीं. दोनों में से किसी ने भी अभी रिलेशन की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.

रोहन को लेकर खबरें हैं वो एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर चुके हैं. दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला और टूट गया.

वर्कफ्रंट पर रोहन ने फिल्म बाजार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो फिल्म बाजीराव मस्तानी के असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उनकी अपकमिंग फिल्म अद्भुत है.

पूजा की लवलाइफ की बात करें तो, उनका नाम मुंबई बेस्ड क्रिकेटर संग जुड़ा था. दोनों के शादी की प्लानिंग करने की अटकलें थीं.

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के वक्त पूजा को सलमान से भी लिंक किया गया था. एक्ट्रेस ने इसे फेक न्यूज बताया था.

प्रोफेशनली पूजा साउथ और बॉलीवुड में काम करती हैं. उनकी अपकमिंग मूवी देवा है. इसके हीरो शाहिद कपूर हैं.