पैप्स के सपोर्ट में बोलीं जरीन खान- वो कभी नहीं करते जबरदस्ती, गलत लगे तो बोल दो

13 जून 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने पैप्स के जूम कर के एक्ट्रेसेज के फोटोज क्लिक करने या वीडियोज बनाने पर बड़ी बात कही है.

जरीन ने ये क्या कह दिया...

आजतक से बातचीत में जरीन ने इसे पैप्स की गलती ना बताते हुए उन एक्ट्रेसेज की गलती ठहरा दी है. 

जरीन का मानना है कि कुछ एक्ट्रेसेज जानबूझकर वैसे कपड़े पहनती हैं ताकि पैपराजी अपना कैमरा जूम कर के उन्हें वायरल करें. 

जरीन बोलीं- मैं मुंहफट हूं. पैप्स को ये पता है. मेरा ऐसा वीयर्ड एंगल क्लिक नहीं हुआ है. अगर ऐसा कुछ मैं फील करती तो उन्हें वहीं पर रोक देती. 

ये दो-तरफा प्रोसेस है. मेरा मानना है कई एक्ट्रेसेज हैं जो जानबूझकर ऐसे कपड़े पहनती हैं ताकि वो अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकें. 

जरीन बोलीं- वो अटेंशन पा सके इसलिए ऐसा करती हैं. मुझे नहीं लगता हर कोई खास तरीके से शूट कराने को लेकर कंफर्टेबल है. 

जो कंफर्टेबल है आप उन्हें वैसा शूट करो. हमारे पैप्स की एक बात अच्छी है अगर उन्हें मना करो तो मान जाते हैं. वो जबरदस्ती नहीं करते. वो आपकी सुनते हैं. 

विदेश में मैंने देखा है पैप्स आपकी नहीं सुनते. उन्हें जो करना होता है वो करते हैं. हमारे पैप्स एक्टर्स के साथ अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. 

जरीन खान ने सलमान खान की वीर फिल्म से डेब्यू किया था. वो जल्द ही तमिल फिल्म करीकलन में नजर आएंगी.