'चुपचाप कर ले शादी', फिल्म न चलने पर सलमान ने एक्ट्रेस से बोला था, खुद आज भी कुंवारे

20 Feb 2025

Credit: Instagram

90s की फेमस एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप इन दिनों अपने एक इंटरव्यू के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

शीबा आकाशदीप ने साल 1996 में फिल्ममेकर आकाशदीप साबिर से शादी की थी. खास बात ये है कि शीबा को फिल्ममेकर संग शादी करने की सलाह सलमान खान ने दी थी. 

अब पिंकविला संग लेटेस्ट इंटरव्यू में शीबा ने सलमान खान संग अपने बॉन्ड पर बात की. साथ ही ये भी बताया कि एक्टर ने उन्हें शादी को लेकर क्या सलाह दी थी. 

शीबा ने कहा- मैं, सलमान खान की काफी अच्छी दोस्त थी. मैं जब आकाश को उनसे मिलाने लेकर गई थी तो मैंने उनसे कहा था- यही वो इंसान हैं जिनसे मैं शादी करना चाहती हूं. तब सलमान काफी खुश हुए थे. 

बता दें कि शीबा फिल्ममेकर आकाशदीप से उस वक्त मिली थीं, जब वो उन्हें फिल्म घात और मिस 420 में डायरेक्ट कर रहे थे. सलमान खान, आकाशदीप को पहले से जानते थे, क्योंकि दोनों ने साथ में कई शोज किए थे.  

ऐसे में सलमान ने शीबा से आकाशदीप की काफी तारीफ की थी. सलमान ने एक्ट्रेस से कहा था कि अगर साथ में उनकी फिल्में चल नहीं रही हैं, तभी भी उन्हें उनसे शादी कर लेनी चाहिए. 

शीबा बोलीं- सलमान ने आकाशदीप के साथ कई शोज किए हैं. इसलिए सलमान ने मुझसे कहा था- इतना अच्छा है. फिल्म नहीं चली तो कोई बात नहीं. तुमने अपना बेस्ट दिया.

आकाशदीप ने भी तम्हारे लिए फिल्में बनाईं. मगर नहीं चली ना, तो अभी कर ले चुपचाप शादी. 

शीबा बोलीं- सलमान की वो बहुत अच्छी एडवाइस थी. मैं तब बहुत ज्यादा यंग थी, लेकिन तब भी उनकी वो सलाह बेस्ट थी, क्योंकि आप इस चीज को कितना ही पुश कर सकते हैं?

शीबा आकाशदीप की बात करें तो वो सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स संग काम कर चुकी हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखी थीं.