31 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पहली बार पॉडकास्ट में नजर आने वाले हैं. ये किसी और का नहीं, बल्कि उनके भतीजे अरहान खान की पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' के जरिए होगा.
'डंब बिरयानी' से सलमान का प्रोमो सामने आ गया है. इसमें उन्हें भतीजे को जिंदगी की सबसे बड़ी सलाहें देते हुए देखा जा सकता है. ये प्रोमो वायरल हो गया है.
वीडियो में आप सलमान खान को परिवार और दोस्तों की एहमियत पर बात करते देख सकते हैं. साथ ही वो अरहान को कभी हार न मानने की सीख भी दे रहे हैं.
प्रोमो वीडियो में आपको यंग सलमान खान और छोटे अरहान भी देखने को मिलेंगे. दोनों की मस्ती काफी प्यारी है. जल्द ही ये एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज होगा और वहीं आप इसे देख पाएंगे.
'डंब बिरयानी' एक पॉडकास्ट सीरीज है, जिसके होस्ट अरहान खान और उनके दोस्त देव रियानी और आरुष वर्मा हैं. इसमें अरहान के पेरेंट्स मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी नजर आ चुके हैं.