18 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
वरुण धवन इस महीने क्रिसमस पर धमाका करने को तैयार हैं. उनकी फिल्म 'बेबी जॉन', 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें सलमान खान भी दिखेंगे.
डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के अंत में सलमान खान का दमदार कैमियो देखने को मिलेगा. इसके बारे में अब एटली ने बात भी की है.
पिंकविला संग बातचीत में डायरेक्टर एटली ने कहा, 'सलमान ने सॉलिड मास सीन शूट किया है.' इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान के कैमियो का आइडिया कैसे आया.
एटली ने कहा, 'शुरुआत में मेरे और मुराद (खेतानी) सर के बीच बातचीत हुई थी. मैंने उन्हें कहा था कि सर मुझे फिल्म के अंत में एक कैमियो चाहिए. क्या हमें सलमान सर से पूछना चाहिए?'
'उन्होंने कहा- ओके. अगले दिन उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि सलमान कैमियो के लिए मान गए हैं. मैं शॉक में था. मैंने कहा मैं तो बस बात कर रहा था, मेरे पास कोई सीन तैयार नहीं है. मुझे इसपर काम करने दीजिए.'
इसी इंटरव्यू में मुराद खेतानी ने बताया, 'मुझे उन्हें (सलमान) मनाने की खास जरूरत नहीं पड़ी. मैंने बस कहा था- भाई हम आपके साथ बेबी जॉन में एक सीन करना चाहते हैं.'
'उन्होंने जवाब दिया था- ठीक है. मुझे बता देना इसके लिए कब आना है. ये बातचीत महज 10 सेकेंड की थी.' डायरेक्टर एटली ने आगे बताया कि सलमान के साथ शूटिंग करना कैसा था.
एटली ने बताया कि शूटिंग के दिन वो सबकुछ परफेक्ट चाहते थे. उन्होंने सलमान के लिए सब तैयार रखा था. सुपरस्टार खुद वक्त से पहले सेट पर पहुंच गए थे. तो वहीं डायरेक्टर खुद 20 मिनट लेट थे.
एटली ने सीन के बारे में कहा, 'सलमान सर काफी मजाकिया हैं. हमारे पास 5 मिनट का बढ़िया सीन है. आप उसे सीटी मार सीन बोल सकते हैं. मैं आप सबको सरप्राइज कर दूंगा.'