15 JULY
Credit: Instagram
अनंत अंबानी की शादी की वीडियोज खूब वायरल हैं. इस शादी का हिस्सा सलमान खान भी बने थे.
उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो एक लड़की को बार बार मुड़ मुड़ कर हैरानी से देख रहे हैं.
दरअसल, अनंत अंबानी की बारात निकलने के दौरान सलमान के बगल में खड़ी एक लड़की अपनी धुन में मग्न डांस कर रही थी.
सलमान लड़की का डांस देख इतने हैरान हुए कि बार बार मुड़कर उसे देखा. इतना ही नहीं बगल में खड़े मुकेश अंबानी को भी दिखाया.
सलमान वीडियो में हैरत से कभी लड़की तो कभी अनंत-मुकेश की ओर देखते और इशारा करते दिखते हैं.
ये वीडियो वायरल हो रहा है. हर कोई देख के कह रहा है कि मैडम डांस में इतनी मस्त हैं कि भूल गई बगल में खुद सलमान खड़े हैं.
बता दें, अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को शादी हुई है. इस शादी में लगभग पूरा बॉलीवुड ही मस्ती करता दिखा.
अनंत ने इस सेरेमनी के लिए अबु जानी संदीप खोसला की असली सोने से डिजाइन की शेरवानी पहनी थी.
कपल अब पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारी में लग गया है. बताया जा रहा है कि ये फंक्शन्स लंदन में होंगे.