कशिश ने की सलमान से बदतमीजी? एटीट्यूड देख चढ़ा पारा, बोले- ये मेरे साथ मत करना

27 DEC

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 फिनाले से पहले रोमांचक मोड़ पर है. इस हफ्ते घर में अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर की फ्लर्टिंग को लेकर बड़ा मुद्दा हुआ.

कशिश को पड़ी डांट

कशिश का आरोप है अविनाश ईशा संग रहते हुए उनके साथ लव ट्राएंगल बनाना चाहते थे. हालांकि अविनाश ने इससे पूरी तरह से इनकार किया.

गुरुवार के एपिसोड में कोर्ट कचहरी भी लगी. जहां अविनाश को कशिश के आरोपों से बरी किया गया. अब वीकेंड का वार में कशिश को सलमान खान का गुस्सा झेलना पड़ा है.

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कशिश के बर्ताव ने सलमान को नाराज किया है. गुस्से में दबंग खान ने एक्ट्रेस को कहा कि ये सब उनके साथ ट्राई ना करें.

सलमान ने कशिश को आईना दिखाते हुए कहा- आप फ्लर्ट करती हो तो वो फ्लर्टिंग. लेकिन सामने वाला फ्लेवर कहे तो वो एंगल है?

सफाई देते हुए कशिश ने कहा- अविनाश ने कहा था कि मैं उसके पास एंगल बनाने आई थी. उनकी इस लाइन से मुझे दिक्कत थी.

सलमान ने कशिश पर पलटवार करते हुए कहा कि वो खुद से पहले एंगल बनाने गई थीं. शुरुआत से तुमने इसे एक्ट की तरह किया है.

एक्ट्रेस ने सलमान का ये इल्जाम लेने से इनकार किया. फिर एक्टर को बीच में काटते हुए अपनी बात रखने के लिए 1 सेकंड मांगा. जिससे एक्टर ने इनकार किया.

तब गुस्से में कशिश ने फाइन कहा. एक्ट्रेस का ये एटीट्यूड देख सलमान हैरान हो गए. दबंग खान ने तुरंत कहा- मेरे साथ ऐसे मत करना.

अपकमिंग वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को डांट लगाने के अलावा सलमान के 59वें बर्थडे बैश को भी सेलिब्रेट किया जाएगा. घरवाले उनके गानों पर परफॉर्म करेंगे.