'कोई नई गर्लफ्रेंड आई क्या?' आमिर से सलमान ने पूछा, बेटे जुनैद बोले- इनकी 2 EX पत्नियां...

20 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा. शो में आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर संग उनकी फिल्म 'लवयापा' प्रमोट करने पहुंचे थे. 

सलमान-आमिर की मस्ती

बिग बॉस के मंच पर सालों पुराने दोस्त आमिर से मिलकर सलमान खान भी काफी खुश नजर आए. शो में मस्ती-मजाक में सलमान खान ने आमिर से उनकी नई गर्लफ्रेंड के बारे में भी पूछा.

सलमान खान ने दोस्त आमिर खान संग मजाक करते हुए पूछा- तेरी कोई नई गर्लफ्रेंड आई क्या?

वहीं, दूसरी ओर आमिर खान ने सलमान से पूछा कि सोशल मीडिया पर कैसे ट्रेंड हो सकते हैं? इसपर सलमान ने झट से जवाब दिया- तू घर से बाहर निकल...ट्रेंड करने लगेगा. 

फिर एक फन सेगमेंट में आमिर और सलमान से एक दूसरे का फोन चेक करने को कहा गया था. 

सलमान ने जैसे ही आमिर का फोन लिया, तभी आमिर के बेटे जुनैद मजाकिया अंदाज में सलमान से बोले- दो दो एक्स वाइफ की गालियां आप सुन पाओगे. 

हालांकि, सलमान ने बिना चेक करे ही आमिर को उनका फोन वापस कर दिया था. सलमान और आमिर ने बिग बॉस के मंच पर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का आइकॉनिक बाइक मोमेंट भी री-क्रिएट किया.

कुल-मिलाकर आमिर और सलमान को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा. शो की बात करें तो करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन चुके हैं.