14 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवूड के सुपरस्टार सलमान खान बढ़िया एक्टर होने के साथ-साथ पेंटर भी हैं. सलमान खान के पेंटिंग टैलेंट के कई दीवाने हैं. अब आप उनकी पेंटिंग को अपना बना सकते हैं.
सलमान खान अपनी 'यूनिटी 1' नाम की एक पेंटिंग को आर्टफाई नाम के इंस्टाग्राम चैनल की मदद से बेच रहे हैं. इस खूबसूरत पेंटिंग की कीमत करोड़ों में है.
'यूनिटी 1' पेंटिंग को सलमान खान ने साल 2022 में बनाया था. इसमें दो धर्मों के लोगों को साथ देखा जा सकता है. दोनों अलग तरह से सलाम कर रहे हैं.
पेंटिंग में एक शख्स के माथे पर लाल टीका है, तो दूसरे ने टोपी पहनी हुई है. इस पेंटिंग की कीमत 3 लाख डॉलर यानी लगभग 2.5 करोड़ रुपये लगाई गई है. ये लिमिटेड एडीशन पेंटिंग है, जिसके सिर्फ 10 हजार पीस बेचे जाएंगे.
सलमान खान ने खुद भी इस बारे में बताया था. एक्टर ने कहा था कि अब उनकी बनाई पेंटिंग्स को फैंस खरीद सकते हैं. इससे बहुत से फैंस खुश भी हैं.
फैंस खुश हैं, लेकिन दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स सलमान के मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई इतने पैसे में कौन खरीदेगा ये अजीन पेंटिंग?' दूसरे ने लिखा, '150 रुपिया देगा.'
बहुत से यूजर्स का कहना ये भी है कि 'सलमान मजाक कर रहे हैं'. ये पहली बार है जब सलमान खान अपने बनाए आर्ट पीस को बेच रहे हैं. आगे वो और भी पेंटिंग नीलाम करेंगे.