17 SEPT
Credit: Credit Name
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी के रोल में नजर आईं हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं और साथ ही काफी टैलेंटेड भी.
हर्षाली 16 साल की हो चुकी हैं और बेली डांस में महारथ हासिल कर रही हैं. उन्होंने इसका तीसरा लेवल भी पास कर लिया है.
हर्षाली ने वीडियो शेयर कर अपने टैलेंट का जौहर भी दिखाया. वीडियो में वो बडे़ ही स्मूद तरीके से कमर लचकाती दिखीं.
वीडियो शेयर कर हर्षाली ने लिखा- लेवल-3 खुद से कोरियोग्राफ किया बेली डांस. सिर्फ फ्लो में हूं, रुकना नहीं.
उनका वीडियो देख फैंस भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और लिखा- हमारी मुन्नी कितनी बड़ी हो गई और कितनी काबिल भी. फिल्मों में कब आ रही हो.
हर्षाली ना सिर्फ बेली डांस में ट्रेनिंग ले रही हैं बल्कि वो क्लासिकल स्टाइल भी सीख रही हैं. वो अपनी हर एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
हर्षाली ने बताया था कि वो एक साल से कथक सीख रही हैं और पहले साल का एग्जाम भी पास कर चुकी हैं.
हर्षाली बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से क्लासेज भी ली थीं. बावजूद इसके वो पढ़ाई में भी अव्वल रहती हैं.
16 साल की हर्षाली ने बताया था कि सलमान ने सलाह दी थी कि उन्हें छोटे रोल नहीं बल्कि बिग डेब्यू की तैयारी करनी है.