28 DEC
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर को लेकर बड़ा हंगामा हुआ. एक्टर पर आरोप लगा कि वो लव ट्राएंगल चलाना चाहते हैं.
कशिश का कहना था अविनाश ईशा संग रहते हुए उनके साथ भी फ्लर्टिंग कर शो को नया फ्लेवर देना चाहते थे. हालांकि इस आरोप से बाद में उन्हें बरी कर दिया गया.
इस पूरी कंट्रोवर्सी में ईशा ने शुरुआत में दोस्त अविनाश का साथ नहीं दिया था. गुस्से में उनसे दोस्ती तक तोड़ ली थी. उन्हें गलत बताया था.
बाद में कशिश-अविनाश की क्लिप देखने के बाद ईशा अविनाश के सपोर्ट में आई थीं. ये पूरा मामला वीकेंड का वार में भी उठा है.
सलमान ने ईशा की क्लास लगाई है. उन्होंने अविनाश संग उनके रिश्ते को फेक बताया है. कहा कि वो गेम के लिए एक्टर का यूज कर रही हैं.
दबंग खान ने ईशा से कहा- अविनाश आपके लिए वो खिलौना है जिसे जब मन चाहे चाबी दे दी. फिर वो ताली बजाएगा, नाचेगा.
रजत अविनाश को ठरकी बोलता है, आपको तो ये नहीं सुनना चाहिए था ना. साफ दिख रहा है कि आप अपनी गेम को दोस्ती से आगे रखती हो.
अविनाश भी अगर आपकी तरह गेम खेलने लगा तो आपको क्या होगा. इस पूरी बातचीत के दौरान एक्ट्रेस की बोलती बंद थी.
सलमान ने ईशा से शालीन भनोट को लेकर भी सवाल किया. इशारों इशारों में शालीन संग उनकी करीबियों को सबके सामने रखा.