'दोगलापन क्या है?', TV पर सलमान ने करोड़पति बिजनेसमैन की लगाई क्लास, सहमे अशनीर ग्रोवर फिर...

16 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

'शार्क टैंक इंडिया सीजन 1' से हर जगह फेमस हो चुके शार्क और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर  इन दिनों क्या कर रहे हैं, ये उनके फैंस को जानने की बड़ी उत्सुकता रहती है.

अशनीर ग्रोवर से गुस्सा सलमान

अशनीर ने अपने तीखे तेवर और अपने मशहूर हो चुके डायलॉग 'दोगलापन' से हर जगह खूब वाह वाही लूटी थी. लेकिन अब अशनीर सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में पहुंचे हैं.

शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान इस दौरान अशनीर की कुछ पुरानी बातों पर क्लास लेते हुए भी नजर आए. देखें पूरा वीडियो

सलमान ने अशनीर से कहा, 'मैंने आपको मेरे बारे में कुछ बातें करते हुए सुना है. आपने कहा कि हमने तो इसको इतने में साइन किया, सब फिगर्स भी आपने गलत बता दिए. तो ये दोगलापन क्या है.'

जिसके जवाब में अशनीर ने सफाई देते हुए कहा, 'आपको जो मैंने अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर लिया था, वो मेरा सबसे स्मार्ट मूव था.'

सलमान ने इसी दौरान उनको टोकते हुए कहा, 'मैंने आपका वीडियो देखा था, जिस तरह आपने वो वीडियो में कहा है और जैसे आप यहां कह रहे हैं. ये वाला एटीट्यूड आपका वहां नहीं था.'

सलमान के जवाब में अशनीर ने कहा, 'जो मैंने पॉडकास्ट में बोला था, शायद उसका गलत मतलब निकाला गया.' सलमान की नाराजगी देखकर अशनीर काफी सहमे हुए भी लगे. मानो उनके चेहरे का रंग ही उतर गया हो.

दरअसल, सलमान ने अशनीर की पूर्व कंपनी 'भारत पे' के लिए एक विज्ञापन किया था, जिसकी बात करने खुद अशनीर सलमान के पास पहुंचे थे. अशनीर ने सलमान से अपनी मुलाकात का जिक्र कई सारे इंटरव्यू में किया था.

एक पॉडकास्ट के दौरान, अशनीर ने सलमान के साथ अपनी पैसों को लेकर डील और उनसे पहली मुलाकात की बात की थी. बातचीत में वो सलमान के बारे में बता रहे थे कि वो किस तरह के इंसान हैं.

इस पुराने वीडियो में अशनीर सलमान खान को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर बात करते नजर आ रहे हैं. जिसमें वो खुलेआम सलमान की फीस पर निशाना साधते दिखे थे. इन्हीं सब चीजों पर सलमान अब अशनीर से सवाल करते दिखाई दे रहे हैं. 

बात करें अशनीर के शो में आने की वजह के बारे में, तो इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि वो शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं, अब देखना होगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है.