6 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड दबंग एक्टर सलमान खान ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि टीवी के भी सबसे चहेते स्टार बन चुके हैं. उन्हें स्क्रीन पर देखना हर कोई पसंद करता है.
इसलिए तो उनकी डिमांड भी हाई हो चुकी है. वो एक बार फिर बिग बॉस 18 को होस्ट करते, सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को फटकारते दिखेंगे.
सलमान को बिग बॉस से जुड़े 14 साल हो चुके हैं. 4 सीजन्स को छोड़ दें तो हर सीजन में सलमान ने ही बतौर होस्ट टीआरपी का तड़का लगाया है.
इसके लिए उन्हें हर साल करोड़ों में फीस भी मिली है. लेकिन इस बार तो उन्होंने केबीसी होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है.
जो कीमत वो इस बार चार्ज कर रहे हैं, उसे देखते हुए वो टीवी के हाईएस्ट पेड होस्ट बन गए हैं. उन्हें पिछले सीजन्स से भी ज्यादा रकम मिल रही है.
HT की रिपोर्ट को मानें तो सलमान खान ने इस बार अपनी फीस में इजाफा किया है. वो एक महीने के 60 करोड़ रुपये के आसपास चार्ज कर रहे हैं.
सोर्स का मानना है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक अगर शो 15 हफ्तों तक जाता है तो उनकी टोटल अर्निंग 250 करोड़ के लगभग होगी.
बिग बॉस को लेकर सलमान का जैसा क्रेज फैंस के बीच देखने को मिला है वो किसी और होस्ट को लेकर नहीं देखा गया है.
बिग बॉस टीवी और ओटीटी के सभी सीजन्स को देखें तो, अरशद वारसी, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, करण जौहर, समेत कई सेलेब्रिटीज ने इस रिएलिटी शो को होस्ट किया है.