5 Sep 2024
Credit: Salman/Yogen Shah
सलमान खान जल्द ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. हाल ही में मुंबई में सल्लू भाई ने शो का प्रोमो वीडियो शूट किया.
सलमान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्लू सूट-बूट में सेट के अंदर जाते नजर आ रहे हैं.
पर सलमान की चर्चा शो के शूट के लिए नहीं, बल्कि किसी और वजह से हो रही है. वो ये कि सलमान के साथ एक बूढ़ी अम्मा नजर आ रही हैं.
साधारण साड़ी उन्होंने पहनी हुई है और मराठी-हिंदी भाषा में वो बोलती नजर आ रही हैं. सलमान ने उस बूढ़ी अम्मा का हाथ पकड़ा हुआ है.
बूढ़ी अम्मा कह रही हैं कि मैं तेरे लिए मन्नत मांगी थी जो पूरी हुई. इसके लिए मैंने 3 हजार की साड़ी भी खरीदी थी. और पूजा पाठ की तेरे लिए.
"तुझे भगवान सुरक्षित रखें. ऐसे ही तू रहे. एक दम स्वस्थ." अम्मा की ये बातें सुनकर सलमान मुस्कुरा रहे थे. साथ ही उनका आशीर्वाद पाकर खुश हो रहे थे.
बता दें कि सलमान खान एक बार फिर अपने फैन्स के बीच अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में आएंगे जब वो रियलिटी शो में आए सितारों की वीकेंड के वार में क्लास लगाते दिखेंगे.