'मैं सरदार, वो पठान, जब तक हूं ज‍िंदा माल‍िक की सेवा करूंगा', बोले बॉडीगार्ड शेरा

5 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं. फैंस उनसे खूब प्यार करते हैं. लेकिन एक ऐसा शख्स भी है जो उनसे प्यार करने के साथ उनकी सेवा और रक्षा भी करता है.

शेरा ने कह दी बड़ी बात

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. वो सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं. दोनों 29 साल से साथ हैं. भाईजान को फैंस की भीड़ से संभालना और उनकी रक्षा करने का जिम्मा शेरा का है.

शेरा हमेशा ढाल बनकर सलमान के सामने खड़े रहते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि क्यों उन्हें ऐसा लगता है कि उनसे बेहतर कोई भी भाईजान का ध्यान नहीं रख सकता. 

जूम से बातचीत में शेरा बोले, 'मैं सलमान के साथ 29 साल से हूं. कई एक्टर अपने बॉडीगार्ड बदलते हैं, पर मैं उनके साथ इतने सालों से रहता आ रहा हूं. मुझे नहीं लगता कोई भाई को मैनेज कर सकता है.'

शेरा ने सलमान से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे सलमान से पहली बार सोहेल खान ने एक शो में  मिलवाया था.'

'सोहेल को सलमान के लिए सिक्योरिटी चाहिए थी क्योंकि एक स्टेज शो पर कुछ दिक्कत हो गई थी. उस समय मैं पगड़ी पहनता था.'

'जब सोहेल भाई ने मुझे देखा, उन्होंने कहा कि क्यों ना तुम ही सलमान भाई के साथ रहो? मैं मान गया और शुरू में मैं बस उनके साथ सिर्फ शो में रहता था, हर समय नहीं.' 

'धीरे-धीरे भाई के साथ एक बॉन्ड बना और आज वो रिश्ता काफी दूर तक आ पहुंचा है. हमारा बॉन्ड बहुत मजबूत है.'

'मैं सरदार, वो पठान, हमारी जोड़ी जम गई. मैंने भाई को बोला- जबतक मैं हूं, तबतक मैं आपकी सेवा करूंगा.'

सलमान खान की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.