करोड़ों में सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की फीस, खरीदी महंगी गाड़ियां? बोले- इतना ज्यादा...

4 SEPT 2024

Credit: Instagram

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पिछले 29 सालों से उनके साथ हैं. उनका कहना है वो जब तक जिंदा हैं अपने मालिक सलमान की सेवा में हाजिर रहेंगे.

कितना कमाते हैं शेरा?

सलमान की तरह शेरा भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. फैंस को हमेशा से उनकी सैलरी जानने की उत्सुकता रही है.

जूम को दिए इंटरव्यू में शेरा ने अपनी इनकम पर बात की है. किसी इंडियन CEO से ज्यादा सैलरी पाने की अटकलों पर भी चुप्पी तोड़ी है.

ऐसी भी खबरें हैं कि शेरा हर महीने के 15 लाख कमाते हैं. उनकी सालाना सैलरी 2 करोड़ बताई जाती है. जानें क्या है अटकलों का सच.

शेरा ने अपनी सैलरी तो नहीं बताई. इतना जरूर कहा अगर लोग इतनी ज्यादा सैलरी का अनुमान लगा रहे हैं तो उन्हें ये मिलना चाहिए.

शेरा ने कहा- अब ये लोग बोल रहे हैं तो, मुझे दे दो इतना. नहीं, इतना ज्यादा...मुझे लगता है ऐसा होना चाहिए.

शेरा के मुताबिक, वो नहीं जानते कहां से उनके लग्जरी गाड़ियां खरीदने की न्यूज वायरल हुई. कौन ये खबरें फैलाता है.

शेरा दबंग खान के बॉडीगार्ड ही नहीं, बल्कि सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं. उनकी खुद की सिक्योरिटी फर्म है. जिसका नाम टाइगर सिक्योरिटी है.

कई फेमस सेलेब्स के शोज के लिए शेरा ने सिक्योरिटी दी है. इनमें माइकल जैक्सन, जस्टिन बीबर शामिल हैं. शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है.