29 MAY 2024
Credit: Instagram
सलमान खान के फिल्म कॉन्ट्रैक्ट में नो-किसिंग पॉलिसी शामिल होती है जिसके तहत वो किसी भी एक्ट्रेस संग लिप लॉक नहीं करेंगे.
लेकिन लगता है एक्टर की ये पॉलिसी बहुत पहले टूट चुकी है. उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जहां एक्ट्रेस संग किस करते दिखे.
ये एक्ट्रेस ऐश्वर्या या कोई और नहीं बल्कि करिश्मा कपूर थीं, जिनके साथ उन्होंने 'जीत' फिल्म की थी. फैंस इसे देख शॉक हो रहे हैं.
क्योंकि सलमान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपनी पॉलिसीज को लेकर बेहद सख्त माने जाते हैं.
ऐसे में उनकी ये फोटो यूजर्स को कमेंट करने पर मजबूर कर रही है. यूजर्स ने लिखा- ये एक्सीडेंटल था, सलमान ने नहीं किया.
वहीं कुछ और ने सलमान को डिफेंड करते हुए लिखा- किसी बेहद घटिया एडिटर ने फोटोशॉप किया है.
हालांकि कुछ जो तस्वीर की असलियत जानते हैं, उन्होंने लिखा- करिश्मा ने नाक पर सलमान को अचानक किस किया था. कुछ का कुछ बना दिया है.
दरअसल जीत फिल्म में सलमान खान और करिश्मा कपूर ने पति पत्नी का रोल निभाया था. सीन में करिश्मा उन्हें सरप्राइज करती हैं.
जीत फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान खान और करिश्मा कपूर के साथ सनी देओल भी थे. फिल्म हिट हुई थी.