'खान परिवार करता है कंट्रोल?', सलमान संग रिश्ते पर आयुष ने तोड़ी चुप्पी, क्यों बोले- मेरे पास दिमाग...

17 April 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. आयुष अब जल्द ही फिल्म 'रुसलान' में दिखने वाले हैं.

खान परिवार के बारे में क्या बोले आयुष?

फिल्म रिलीज से पहले एक नए इंटरव्यू में आयुष ने अपने करियर और खान परिवार संग अपने बॉन्ड पर बात की.

News18 संग बातचीत में आयुष बोले- जब वो (सलमान खान) किसी को सपोर्ट करते हैं तो हमेशा दिल से करते हैं. जब मेरी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ तब मुझे पता नहीं था कि वो इसे पोस्ट करेंगे.

उनके कैप्शन ने दिल को छू लिया. जब कोई आपको सिखाता है, गाइड करता है...उस शख्स से तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता है. 

उन्होंने इसलिए मेरी तारीफ नहीं की, क्योंकि मैं उनका जीजा हूं, बल्कि इसलिए की क्यों मैं उनका स्टूडेंट हूं. उनकी तारीफ मेरे दिल के बेहद करीब है.

आयुष से जब पूछा गया कि लोगों को उनके बारे में सबसे बड़ी गलतफहमी क्या है? तो उन्होंने कहा- यही कि मेरे पास अपना खुद का दिमाग नहीं है. 

लोगों को लगता है कि मेरे बारे में सबकुछ खान परिवार तय करता है, लेकिन ये सच नहीं है.

आयुष ने इसके अलावा डेब्यू फिल्म लवयात्री में अपनी परफॉर्मेंस को बेहद खराब बताया. उन्हें पहली फिल्म के लिए काफी ट्रोल भी किया गया था.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो आयुष शर्मा ने साल 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता खान संग शादी रचाई थी. कपल के दो बच्चे भी हैं.