देर रात मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे सलमान के भाई सोहेल, खुला राज, कौन थी वो

10 Sept

Credit: Social Media

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान क्या सच में रिलेशनशिप में हैं? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. 

डेटिंग पर सोहेल ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल, बीती रात सोहेल खान एक मिस्ट्री गर्ल संग रेस्टोरेंट से बाहर निकलते नजर आए.

सोहेल ने पहले मिस्ट्री गर्ल संग डिनर डेट एन्जॉय की और फिर दोनों एक ही कार में बैठकर चले गए. 

तलाक के 2 साल बाद सोहेल को मिस्ट्री गर्ल संग देख दोनों के लिंकअप की खबरें तेजी से वायरल हो गईं. कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि सोहेल मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं. 

लेकिन अब खुद सोहेल खान ने डेटिंग की रिपोर्ट्स पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है. एक्टर का कहना है कि ये सभी खबरें गलत और बेबुनियाद हैं. 

HT संग बातचीत में सोहेल खान ने कहा- नहीं, ये सब सच नहीं है. मैं आपको इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि आप मुझसे सामने से ये सवाल पूछ रहे हैं. 

'मेरे साथ दिखने वाली लड़की सिर्फ मेरी एक पुरानी दोस्त है.' सोहेल ने ये क्लियर कर दिया है कि वो किसी को भी डेट नहीं कर रहे हैं. 

सोहेल खान की बात करें तो उन्होंने 1998 में फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह से शादी रचाई थी. कपल के 2 बेटे भी हैं. 

लेकिन शादी के 24 साल बाद 2022 में सोहेल और सीमा तलाक लेकर अलग गए है. दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.