'सिंघम 3' में चुलबुल पांडे को देख झूमे फैंस, थियेटर्स में चिल्लाए-मारी सीटियां, सीन Leak

1 NOV

Credit: Instagram

मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. अजय देवगन की मूवी में कई एक्टर्स ने कैमियो किया है.

सिंघम अगेन में छाए सलमान

लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान खान के कैमियो ने गर्दा उड़ा रखा है. फिल्म में दबंग खान ने चुलबुल पांडे बनकर फैंस का दिल जीत लिया है.

थियेटर्स से फैन ने सलमान का कैमियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है. चुलबुल पांडे का स्वैग देख फैंस का दिन बन गया है.

लीक वीडियो में सलमान खान कॉप यूनिफॉर्म में दिखते हैं. वो बाजीराव सिंघम से मुलाकात करते हैं. क्लिप देख लोगों ने कहा- अब आएगा मजा.

स्क्रीन पर सलमान और अजय को साथ में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. थियेटर्स से सामने आए वीडियो में फैंस चिल्ला रहे हैं. साीटियां मार रहे हैं.

सिंघम से मिलकर चुलबुल पांडे ने कहा- सिंघम स्वागत नहीं करोगे हमारा... अब आएगा मजा. दबंग खान का टशन देखने लायक है.

फैंस को सभी कैमियो में सलमान का कैमियो खूब भाया है. एक यूजर ने लिखा- इसी वजह से सलमान इंडिया के बड़े स्टार हैं. मास हीरो.

किसी ने कहा- उन्होंने बस सिल्वर स्क्रीन पर सलमान की झलक देखने के लिए फिल्म की टिकट ली. एक्टर की एंट्री को पावरफुल बताया.

सिंघम अगेन में अजय देवगन, सलमान खान के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ नजर आए हैं.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्लैक कार्तिक आर्यन की मूवी भूल भुलैया 3 से हुआ है. दोनों मूवीज को पब्लिक का सुपर रिस्पॉन्स मिल रहा है.