बाबा सिद्दीकी की हत्या से टूटे सलमान खान, बीच में कैंसिल की बिग बॉस की शूटिंग? दिखे मायूस

13 OCT

Input: Sana Farzeen

एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनकी मौत से पूरे बॉलीवुड का दिल टूट गया है. हर किसी की आंखें नम हैं. 

सदमे में सलमान खान

बाबा सिद्दीकी की मौत से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का दिल भी टूट गया है. सलमान हमेशा से बाबा सिद्दीकी के दिल के काफी करीब रहे हैं. दोनों एक दूसरे के सुख-दुख के साथी थे.

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान को जैसे ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिली तो उन्होंने बिग बॉस 18 की शूटिंग को तुरंत कैंसिल कर दिया. 

बताया जा रहा है कि खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिलते ही सलमान ने बीच में ही शूटिंग रोक दी और वो तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंच गए.

लेकिन इन खबरों में सच्चाई नहीं है, क्योंकि सलमान खान ने शुक्रवार को ही वीकेंड वार एपिसोड शूट कर लिया था. जिस वक्त बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई उस दौरान सलमान की कोई शूटिंग नहीं चल रही थी. 

ऐसे में बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनते ही सलमान तुरंत हॉस्पिटल पहुंच गए. हॉस्पिटल के बाहर से सलमान खान के फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं. सलमान काफी मायूस और दुखी नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि बाबा सिद्दीकी के साथ सलमान खान उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के भी काफी क्लोज रहे हैं. सलमान खान के फैमिली फंक्शन में भी बाबा सिद्दीकी बेटे संग शामिल होते थे.

बाबा सिद्दीकी की लैविश इफ्तार पार्टी में सलमान खान और उनका पूरा परिवार खासतौर पर शामिल होता था.

सलमान और बाबा सिद्दीकी हमेशा एक दूसरे के मुश्किल वक्त एक दूसरे का सहारा बनते दिखे हैं. यही वजह है कि बाबा सिद्दीकी की मौत से बॉलीवुड का दबंग हीरो टूट गया है.