8 SEPT
Credit: Social Media
बॉलीवुड गलियारों में इस समय गणेश चतुर्थी की धूम है. कई सितारों ने इस खास मौके पर अपने घर में गणपति की स्थापना की.
गणेश चतुर्थी के पहले दिन सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर गणपति की आरती हुई, जहां से सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
सलमान खान अपनी नन्ही भांजी आयत संग गणपति बप्पा की आरती करते नजर आए. दबंग खान के इस अंदाज ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया.
भांजी आयत संग आरती करने के बाद सलमान ने नन्हे बच्चों को पूजा की थाल दी और उन्हें भी आरती करने को कहा.
सलमान खान को भक्ति में डूबा देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस एक्टर पर प्यार लुटा रहे हैं.
इस दौरान सलमान की बहन अर्पिता अपनी बेटी संग सलमान का खूबसूरत बॉन्ड देखकर मुस्कुराती नजर आईं.
बप्पा की आरती में अरबाज खान, सोहेल खान अपने बच्चों संग दिखे. सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी देसी लुक में नजर आईं.