7 Mar 2025
Credit: Salman Khan
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार हर कोई कर रहा है. जबसे फिल्म का ट्रेलर आया है, तभी से फैन्स के बीच इस फिल्म की चर्चा हो रही है.
रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कहा जा रहा है कि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ से ऊपर की फीस वसूली है. जो अपने आप में एक बड़ी रकम है.
Filmibeat की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने 120 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. कहा जाता है कि सलमान हमेशा से ही काफी प्रॉफिट कमाते हैं. वही प्रोजेक्ट करते हैं जिससे उन्हें मुनाफा हो.
'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड हीरोइन का रोल अदा करती नजर आएंगी. एक्ट्रेस आजकल 'छावा' और 'पुष्पा 2' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका ने फिल्म 'सिकंदर' के लिए 5 करोड़ वसूले हैं. वहीं, काजल अग्रवाल ने 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
हालांकि, सभी जगह ये आंकड़ा सिर्फ रिपोर्ट्स की हवाले से ही चलाया जा रहा है. कोई इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है. 'सिकंदर' को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है.