11 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सलमान खान ने अपने 35 साल के करियर में कम ही नॉन मेनस्ट्रीम फिल्मों में काम किया है. इसलिए फिल्म 'फिर मिलेंगे' में उन्हें देखना फैंस के लिए चौंकाने वाली बात थी.
हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने सलमान को लेकर एक खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करने के एक्टर ने महज 1 रुपये फीस के तौर पर लिये थे.
प्रोड्यूसर ने ये भी कहा कि उस वक्त सलमान खान ही थे, जो स्क्रीन पर HIV पॉजिटिव शख्स का किरदार निभाने को तैयार हो गए थे. बाकियों ने इस किरदार को रिजेक्ट कर दिया था.
शैलेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, 'उस वक्त, यहां तक कि अभी भी, सलमान सबसे बड़े यूथ आइकन हैं. तो सोचिए उन्हें एचआईवी के बारे में फिल्म के लिए मनाना कैसा रहा होगा...'
'...जबकि वो असल में इंडिया के रैम्बो, टर्मिनटर और सुपरमैन हैं. प्लॉट लाइन लीड एक्टर के लिए ये थी कि उसे एड्स हो जाता है और फिर वो मर जाता है.'
'पूरी इंडस्ट्री ने ना कह दिया था और तब मैंने सलमान खान को कॉल किया. सलमान का किरदार क्लाइमैक्स में मार जाता है. उनके फैंस इससे जाहिर तौर पर खुश नहीं थे, लेकिन मैसेज देशभर तक पहुंच गया.'
इससे पहले एक्ट्रेस और फिल्म 'फिर मिलेंगे' की डायरेक्टर रेवती ने बताया था कि सलमान ने खुद इस रोल को करने का ऑफर दिया था. उन्हें इसके बारे में शिल्पा शेट्टी से पता चला था.
फिल्म 'फिर मिलेंगे' में सलमान खान का एक्सटेंडेड कैमियो था. इसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी लीड रोल में नजर आईं. अभिषेक बच्चन भी फिल्म का हिस्सा थे.