21 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान लंबे वक्त से मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कई बार जान से मारने की धमकी मिली है.
लॉरेंस सलमान के पीछे तबसे है जब 1998 में सलमान का नाम काले हिरण को मारने में सामने आया था. उस दौरान एक्टर सैफ अली खान, तबु, सोनाली बेंद्र, नीलम के साथ शिकार पर गए थे.
हालांकि कोर्ट से सलमान को इस केस में कुछ साल बाद राहत मिल गई थी, लेकिन उनकी मुश्किलें आज भी कम नहीं हुई हैं. वो डर के साए में जी रहे हैं.
लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि उन्होंने काले हिरण को मारा ही नहीं था. वो गलती किसी और की थी, जिसे उन्होंने अपने सिर लिया था.
सलमान बोले- ये लंबी कहानी है. असल में वो मैं नहीं जिसने काले हिरण को मारा था. कोई मतलब नहीं है. ये हंटिंग करता है, ये बदतमीजी करता है... इसी ने इसको मारा है.
अरे, आपको उस सच का एक परसेंट भी नहीं पता. सिर्फ इसलिए कि मैं दुनिया को कुछ कह नहीं सकता इसका मतलब ये नहीं कि मैं ही गलत हूं. मैं चुप रहना सही समझा है.
कभी कभी ऐसा होता है कि आप कुछ कह नहीं सकते हो. हर किसी की अपनी इज्जत है, डिग्निटी है, अपनी-अपनी प्रोयोरिटी है.
ये इंडस्ट्री है, आपके पास इतना हक नहीं होता कि कुछ भी कह दो. आपका कुछ ना कहना ही बेहतर होता है. मैं वो कह सकता हूं जो मैं फील करता हूं.
लेकिन अगर उसमें किसी और का नाम शामिल है तो मैं नहीं बात कर सकता उस बारे में. मैं कर्म में विश्वास रखता हूं. कुछ भी गलत होता है तो उसका खामियाजा मुझे अगले दिन ही भुगतना पड़ता है.
बता दें, काले हिरण को बिश्नोई समाज में पूजा जाता है. इसके तहत बिश्नोई समाज ने सलमान से माफी की मांग की है.