सलमान खान की EX को सोनू निगम ने दिया धोखा? सोमी का सिंगर पर आरोप, बोलीं- मेरा फायदा...

28 SEPT

Credit: Social Media

एक्ट्रेस सोमी अली एक समय पर सलमान खान संग रिश्ते में थीं. लेकिन सालों पहले दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. मगर ब्रेकअप के सालों बाद भी सोमी अक्सर दबंग खान पर निशाना साधती नजर आती हैं.

सोनू निगम पर भड़ी ससमान की EX

लेकिन अब सोमी अली ने मशहूर सिंगर सोनू निगम पर आरोप लगाया है कि सलमान खान से बदला लेने के लिए सिंगर ने उनका इस्तेमाल किया है. 

सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. सोमी ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने एक टॉक शो शुरू किया था. 

शो में उस इंसान ने काफी इंटेलीजेंस दिखाई थी, लेकिन जब बाद में उन्होंने काम देने के लिए उस इंसान से कॉन्टैक्ट किया तो उसने उन्हें पूरी तरह से इग्नोर किया. 

सोमी ने आगे कहा कि उन्हें बाद में एहसास हुआ कि वो शख्स उनके शो में सिर्फ इसलिए आया था ताकि वो किसी को साबित कर सके कि वो उनके एक्स के शो में आया है. 

सोमी बोलीं- 'मेरे शो में आने का उनका मकसद किसी दूसरे इंसान से बदला लेना था, जिससे मैं मुंबई में कनेक्टेड थी.' सोमी ने यहां एक्स बॉयफ्रेंड सलमान की तरफ इशारा किया. 

वीडियो में तो सोमी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कैप्शन में सोनू निगम को टैग करके दावा किया है कि सिंगर ने उन्हें धोखा दिया है. 

सोमी ने लिखा- लोग ऐसे ही होते हैं. इसी तरह वो आपका फायदा उठाते हैं और फिर सोनू निगम दूसरों के वीडियो बनाते हैं, जो उनके साथ गलत बर्ताव करते हैं. मैं हैरान हूं. 

मैं इस इंसान की काफी इज्जत करती थी. लेकिन मुझे धोखा दिया गया है और मैं इसके बारे में कल्पना भी नहीं कर सकती. मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. जिसने मुझे धोखा दिया है वो सोनू निगम है. 

इस तरह के लोग समाज विरोधी होते हैं. लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो गटर के लेवल तक गिर जाएगा.